महमूद गज़नी
# अलप्तगीन नामक एक तुर्क सरदार गजनी साम्राज्य की स्थापना 932 ई . में की , जिसकी राजधानी गजनी थी ।
# अलप्तगीन की मृत्यु के पश्चात् कुछ समय तक गजनी में पिरीतिगीन ने शासक किया ।
# पिरीतिगीन का शासनकाल ( 972 - 977 ई . ) में सर्वप्रथम भारत पर आक्रमण किया गया ।
# प्रथम तुर्क आक्रमण के समय पंजाब में शाही वंश का शासक जयपाल का शासन था ।
# अलप्तगीन का गुलाम तथा दामाद सुबुक्तगीन था ।
# सुबुक्तगीन 977 ई . में गज़नी की गद्दी पर बैठा ।
# सुबुक्तगीन का उत्तराधिकारी महमूद गजनवी हुआ । जिसका जन्म 1 नवम्बर , 971 ई . में हुआ था ।
# अपने पिता सुबुक्तगीन के काल में महमूद गज़नी खुरासान का शासक था ।
# महमूद गजनवी को राजगद्दी के लिए अपने भाई इस्माइल से संघर्ष करना पड़ा ।
# महमूद गज़नी 27 वर्ष की अवस्था में 998 ई . में गद्दी पर बैठा ।# महमूद गजनवी की उपाधि यमीन - उद - दौला तथा यमीन - उल - मिल्लाह थी ।
# महमूद गजनवी ने बगदाद के खलीफा कादिर से सुल्तान की उपाधि धारण की ।
# महमूद गजनवी ने 1001 ई . से 1027 ई . तक भारत पर 17 बार आक्रमण किया । उसके इन । आक्रमणों का उल्लेख विद्वान हेनरी इलिएट ने किया है ।
# महमूद गजनवी के भारतीय आक्रमण का वास्तविक उद्देश्य धन को लूटना और प्राप्त करना था ।
# महमूद गज़नी ने भारत पर प्रथम आक्रमण 1000 ई . में किया तथा पेशावर के कुछ भागों पर अधिकार करके वह अपने देश लौट गया ।
# 1001 ई .मैं दूसर आक्रमण में गजनवी ने पेशावर के निकट हिन्दूशाही राजा जयपाल को पराजित किया ।
# जयपाल के बाद आनन्दपाल गद्दी पर बैठा ।
# महमूद गजनवी ने मुल्तान को 1006 ई . में विजित किया ।
# मोहम्मद गजनवी को विद्याधर चंदेल से 1008 ई . में संधि करनी पड़ी ।
# महमूद गजनवी ने कन्नौज पर 1018 ई . में आधिपत्य जमाया ।
# महमूद गजनवी ने सोमनाथ मंदिर पर 1025 ई . में आक्रमण किया ।
# सोमनाथ मंदिर आक्रमण के समय महमूद गजनवी ने लगभग 50,000 हिन्दुओं का कत्ल किया था ।
# सोमनाथ मंदिर को लूट कर ले जाते समय जाटों ने आक्रमण किया और कुछ संपत्ति को लूट से बचा लिया । इस मंदिर की लूट में उसे करीब 20 लाख दिनार की संपत्ति हाथ लगी
# महमूद गजनवी ने सोमनाथ की मूर्ति के टुकड़ों को मक्का , मदीना और गजनी के मस्जिद की सीढ़ियों में लगवाया ।
# महमूद गजनवी अंतिम आक्रमण 1027 ई . में जाटों के विरुद्ध हुआ था ।
# महमूद गजनवी की मृत्यु 1030 ई . में हो गयी ।
# महमूद गजनवी के दरबार में की वैहाकी , अलबरूनी , फिरदौसी एवं उत्वी आदि विद्वान थे।
# अलबरूनी ने ' किताब - उल - हिन्द ' या तहकीक - ए - हिन्द की रचना करी।
# किताब - उल - यामिनी की रचना उत्वी के द्वारा की गई ।
#' शाहनामा ' की रचना फिरदौसी ने की ।
# महमूद गजनवी ने गजनी में विश्वविद्यालय स्थापित किया ।
# महमूद गजनवी के दो पुत्र ( मसूद और मुहम्मद ) थे ।
# महमूद गजनवी की सेना मे संवेदराय एवं तिलक जैसे हिंदू सेना के उच्च पदों पर थे ।
# महमूद गजनवी ने खुद को इस्लाम का यश बढ़ाने वाला ' मूर्तिभंजक ' अर्थात् ' बुत शिकन ' के तौर पर पेश किया ।
******************************************
Mahmud Ghazni
# A Ottoman chieftain named Alaptagin established the Ghazni empire in 932 AD. I, whose capital was Ghazni.
# After the death of Alaptagin, Piritigin ruled in Ghazni for some time.
# Piritigin's reign (972 - 977 AD) first invaded India.
# Punjab was ruled by the ruler of the royal dynasty at the time of the first Ottoman invasion.
# Alaptagin's slave and son-in-law was Subuktagin.
# Subuktagin 977 AD I sat on the throne of Ghazni.
# Subuktagin was succeeded by Mahmud Ghaznavi. Born on 1 November 971 AD Happened in .
# Mahmud Ghazni was the ruler of Khorasan during the period of his father Subuktagin.
# Mahmud Ghaznavi had to fight with his brother Ismail for the throne.
# Mahmud Ghazni at the age of 27, 998 AD I sat on the throne.
# Mahmud Ghaznavi's title was Yameen-ud-Daula and Yameen-ul-Millah.
# Mahmud Ghaznavi assumed the title of Sultan from the Khalifa Qadir of Baghdad.
# Mahmud Ghaznavi in 1001 AD From 1027 A.D. Till 17 times invaded India. Of these. The invasions have been mentioned by the scholar Henry Elliott.
# The real objective of Mahmud Ghaznavi's Indian invasion was to loot and obtain money.
# Mahmud Ghazni's first invasion of India by 1000 AD And he returned to his country after taking possession of some parts of Peshawar.
# 1001 AD. In the second attack Ghaznavi defeated the Hindu king Jaipal near Peshawar.
# After Jaipal Anandpal sat on the throne.
# Mahmud Ghaznavi gave Multan to 1006 AD Won in
# Mohammad Ghaznavi to Vidyadhar Chandel 1008 AD I had to make a treaty.
# Mahmud Ghaznavi on Kannauj in 1018 A.D. Dominated
# Mahmud Ghaznavi on Somnath temple in 1025 AD Invaded in
# 50,000 Hindus were killed by Mahmud Ghaznavi during the Somnath temple invasion.
# While robbing the Somnath temple, the Jats attacked and saved some property from plunder. In the loot of this temple, he got the property of about 20 lakh dinars.
# Mahmud Ghaznavi installed pieces of Somnath's idol in the stairs of the mosque of Mecca, Medina and Ghazni.
# Mahmud Ghaznavi last invasion 1027 AD I was against Jats.
# Mahmud Ghaznavi died in 1030 AD I am done
# In the court of Mahmud Ghaznavi, there were scholars like Vaihaki, Alberuni, Firdausi and Utvi.
# Alberuni wrote 'Kitab-ul-Hind' or Tehkiq-e-Hind.
# Kitab - ul - Yamini was composed by Utvi.
# 'Shahnama' was composed by Firdausi.
# Mahmud Ghaznavi established university in Ghazni.
# Mahmud Ghaznavi had two sons (Masood and Muhammad).
# Mahmud was in the high ranks of Hindu army like Gajanvi's army, Sanyarai and Tilak.
#Mahmud Ghaznavi introduced himself as an 'idolater', ie 'fetish wrinkle', who is making the fame of Islam.
No comments:
Post a Comment