भारत पर अरबों का आक्रमण
मोहम्मद बिन कासिम
# अरबों के भारत आक्रमण के विषय में पर्याप्त सूचना 9वीं शताब्दी के बिलादूरी कृत किताब फुतूल - अल - बलदान में मिलती है ।
# सर्वप्रथम अरबों ने 636 ई . में बम्बई के निकट थाना को जीतने के लिए खलीफा उमर के समय में असफल आक्रमण किया ।
# 636 ई . के पश्चात् भड़ौंच , सिन्ध की देवल खाड़ी तथा मकरान पर आक्रमण होते रहे ।
# 664 ई . में अल - मुहल्लव का असफल आक्रमण ।
# इसके बाद अब्दुल्ला का असफल आक्रमण ।
# आठवीं शताब्दी के प्रथम दशक में इन - अल - अरीहल विहट्री ने मकरान पर आक्रमण कर अस्थायी कब्जा कर लिया , इसके बाद सिन्ध की विजय का द्वार खुल गया ।
# मोहम्मद बिन कासिम का जन्म 31 दिसंबर 695 ई . को अरब में हुआ ।
# अरब आक्रमणकारी ' बोलन दरे ' के रास्ते भारत आये ।
# हिंद ( भारत ) की जनता के संदर्भ में ' हिन्दू ' शब्द का प्रथम बार प्रयोग किया अरबों ने किया था ।
# मुहम्मद बिन कासिम के नेतृत्व में अरबों ने भारत पर पहला सफल आक्रमण किया ।
# मोहम्मद बिन कासिम को अमीर की उपाधि दी गई ।
# मुहम्मद बिन कासिम को सिन्ध अभियान में बौद्ध भिक्षुओं ने सहायता दी ।
# अरबों ने सिन्ध पर 712 ई . में विजय पायी थी ।
# अरब आक्रमण के समय सिन्ध पर राजा दाहिर का शासन था ।
# दाहिर के पिता का नाम चच था ।
# भारत पर अरबवासियों के आक्रमण का मुख्य उद्देश्य धन - दौलत लूटना तथा इस्लाम धर्म का प्रचार - प्रसार करना था ।
# पंचतंत्र का अरबी अनुवाद कलिलावादिम्ना नाम से हुआ ।
# अरबों ने दिरहम नामक सिक्के को सिंध में चलाया ।
# मुहम्मद बिन कासिम को 715 ई . में भारत से वापस लौट गया ।
# मोहम्मद बिन कासिम की मृत्यु 18 जुलाई 715 ई . को हुई ।
# मुहम्मद बिन कासिम ने जुनैद को सिंध का राज्यपाल नियुक्त किया ।
# जुनैद को प्रतिहार शासक नागभट्ट ने पराजित किया ।
# भारत पर अरब आक्रमण से भविष्य में भारत पर आक्रमण करने वालों का मार्ग प्रशस्त हुआ ।
# अरबों ने सिंध में ऊँट पालन और खजूर की खेती का प्रचलन किया ।
Arab invasion of India
Mohammad bin qasim
(Birth: 31 December 695 AD, - Death: 18 July 715 AD,)
# Sufficient information about the Arab invasion of India is found in the book Futul-al-Baladan, dated 9th century.
# First the Arabs started in 636 AD. In Khalifa Umar's time unsuccessfully attacked to win the police station near Bombay.
# 636 AD After this, there were attacks on Bharaunch, Deval Bay of Sindh and Makran.
# 664 AD Unsuccessful invasion of al-Muhalla in.
# Followed by Abdullah's failed invasion.
# In the first decade of the eighth century, In-al-Arihal Vihtri invaded Makran and took temporary possession, after which the door of the conquest of Sindh was opened.
# Mohammad bin Qasim was born on 31 December 695 AD. Occurred in Arabia.
# Arab invaders came to India via 'Bolan Darre'.
# Arabs used the word 'Hindu' for the first time in reference to the people of Hind (India).
# The first successful invasion of India by the Arabs led by Muhammad bin Qasim.
# Mohammed bin Qasim was given the title of Amir.
# Muhammad bin Qasim was assisted by the Buddhist monks in the Sindh campaign.
# Arabs on Sindh in 712 AD I was victorious in
# Sindh was ruled by King Dahir at the time of the Arab invasion.
# Dahir's father's name was Chach.
# The main objective of the Arab invasion of India was to loot the wealth and spread the religion of Islam.
# Panchatantra was Arabic translated as Kalilavadimna.
# Arabs carried a coin named Dirham to Sindh.
# 715 AD to Muhammad bin Qasim I returned from India.
# Mohammed bin Qasim died 18 July 715 AD Occurred on
# Muhammad bin Qasim appointed Junaid as the Governor of Sindh.
# Junaid was defeated by Pratihara ruler Nagabhatta.
# The Arab invasion of India paved the way for future invaders.
# Arabs practiced camel farming and date palm farming in Sindh.
No comments:
Post a Comment