Saturday, May 16, 2020

Muhammad Ghori मुहम्मद गौरी का इतिहास (1173-1206 ई.)


History of muhammad gauri
 (1173–1206 AD)



# The Ottoman state in India was foundeby Muhammad Ghori.

# Gaur was a small kingdom under Muhammad Ghori.

# Muhammad Ghori's full name was Shihabuddin alias Muizuddin Muhammad Ghori.

# First invasion of Muhammad Ghori in 1175 AD  Multan was the ruler of the Karamathi caste (Muslim) at that time.

# The first defeat of Muhammad Ghori in India was defeated by the Chalukya ruler Moolraj II of Gujarat (1178 AD) by Muhammad Ghori near Mount Abu.

# Muhammad Gowri's second invasion in 1178 AD  Occurred at Patan (Gujarat).  Bhima-2, the ruler of this place, defeated Gauri badly.

# Muhammad Ghori conquered Peshawar in 1179 AD.

# Muhammad Ghori in 1185 AD  Won Syalkot and returned.

# Muhammad Ghori in 1186 AD  Again invaded Lahore.

# 1191 AD First Battle of Tarain.  Happened near Bhatinda.  Muhammad Ghori was defeated in this war.  Prithviraj Chauhan wins


# The Second Battle of Tarain 1192 AD  I happened in which Muhammad Ghori won because of his reflexes and superior combat system. Prithviraj Chauhan was defeated.

# Govind Rai was killed in the Second Battle of Tarain.  Desperate, Prithviraj Chauhan tried to run away on a horse, but was caught and imprisoned near Saraswati.

# 1193 AD in India  In Delhi Delhi became the capital of the state of Ghori.

# Chandavar's war 1194 AD  In, between Jaichand and Muhammad Ghori in which Jaichand was defeated, as a result Muhammad Ghori triumphed.

# 1195-96 AD  Muhammad Ghori came back to India.  This time he conquered Bayana and attacked Gwalior.


# 1196 AD  Another famous mosque named 'Adai Din ka Jhopra' was started in place of Sanskrit University of Ajmer, which was started in 1200 AD  I completed.

# Muhammad Ghori 1205 AD  Came to India again.  He encounters a hollow between the Jhelum and the Chenab river.

#Mohammad Ghori thought of returning to Ghazni, handing over the rule of the conquered territories of India to his slave commander Qutbuddin Aibak.

# On 15 March 1206 AD on the way while returning to Ghazni of Muhammad Ghori.  Kokaro assassinated him.


 After Gauri's death, his empire was divided into three of his principal slaves.



Qutbuddin Aibak - Indian Territory.  Aibak made Delhi the center of the Islamic empire.

Tajuddin Yaldoz - Ghazni region.

Nasiruddin Qubacha - High and Sindh (Pakistan).



*****************************************




मुहम्मद गौरी का इतिहास 
   (1173-1206 ई.)


#  भारत में तुर्क राज्य की स्थापना मुहम्मद गोरी ने की।

# गौर एक छोटा सा राज्य था जो मुहम्मद गोरी के अधीन था।
# मुहम्मद गोरी का पुरा नाम शिहाबुद्दीन उर्फ मुईजुद्दीन मुहम्मद गोरी था ।

मुहम्मद गोरी का प्रथम आक्रमण 1175 ई . मुल्तान पर हुआ उस समय मुल्तान पर करमाथि जाति ( मुसलमान ) का शासक था

# भारत में मुहम्मद गोरी की प्रथम पराजय गुजरात के चालुक्य शासक मूलराज द्वितीय ने मुहम्मद गोरी को आबू पर्वत के समीप ( 1178 ई . में ) पराजित किया था ।

# मुहम्मद गौरी का दूसरा आक्रमण 1178 ई . में पाटन ( गुजरात ) पर हुआ । यहाँ का शासक भीम -2 ने गौरी को बुरी तरह परास्त किया

# मुहम्मद गोरी ने 1179 ई .मैं पेशावर को जीत लिया ।

# मुहम्मद गोरी ने  1185 ई . स्यालकोट  को जीता और वापस लौट गया ।

# मुहम्मद गोरी ने  1186 ई . पुनः लाहौर पर आक्रमण किया ।

 # तराईन का प्रथम युद्ध  1191 ई . भटिण्डा के निकट हुआ । इस युद्ध में मुहम्मद गोरी की पराजय हुई । पृथ्वीराज चौहान विजय हुई

# तराईन का द्वितीय युद्ध 1192 ई . मैं हुआ जिसमें मुहम्मद गोरी की सजगता और श्रेष्ठ युद्ध प्रणाली के कारण जीत हुई ।
पृथ्वीराज चौहान  की पराजय  हुई।

# तराईन का द्वितीय युद्ध में गोविन्द राय मारा गया । पृथ्वीराज चौहान ने हताश होकर घोड़े पर बैठकर भागने का प्रयल किया , परन्तु सरस्वती के निकट पकड़ा गया और कैद कर लिया गया ।

# भारत में 1193 ई . में दिल्ली गोरी के राज्य की राजधानी बन गई।

# चन्दावर का युद्ध 1194 ई . में , जयचन्द एवं मुहम्मद गोरी के बीच हुआ जिसमें जयचन्द की हार हुई ,परिणामस्वरूप मुहम्मद गोरी विजय हुई ।

# 1195-96ई . मुहम्मद गोरी पुनः भारत आया। इस बार उसने बयाना को जीता और ग्वालियर पर आक्रमण किया ।

# 1196 ई . अजमेर के संस्कृत विश्वविद्यालय के स्थान पर ' अदाई दिन का झोपड़ा ' नामक एक अन्य विख्यात मस्जिद को बनवाना आरंभ किया गया , जो 1200 ई . में पूर्ण हुई ।

# मुहम्मद गोरी 1205 ई . पुनः भारत आया । झेलम और चेनाब नदी के बीच उसका खोखरों से मुकाबला हुआ ।


# मुहम्मद गोरी भारत के विजित प्रदेशों पर शासन का भार अपने गुलाम सेनापति कुतुबुद्दीन ऐबक को सौंपते हुए ग़जनी वापस लौटने का सोचा।

# मुहम्मद गोरी के ग़जनी वापस लौटते समय रास्ते में ही 15 मार्च 1206 ई . को कोकरो ने उसकी हत्या कर दी।

गौरी की मृत्यु के बाद उसका साम्राज्य उसके तीन प्रमुख दासों में विभाजित हुआ।


  1. कुतुबुद्दीन ऐबक – भारतीय क्षेत्र। ऐबक ने दिल्ली को इस्लामी साम्राज्य का केन्द्र बनाया।
  2. ताजुद्दीन यल्दोज  – गजनी क्षेत्र।
  3. नासीरुद्दीन कुबाचा – उच्च तथा सिंध (पाकिस्तान)।


Thursday, May 14, 2020

महमूद गज़नी ( Mahmud Ghazni )


महमूद गज़नी

#  अलप्तगीन नामक एक तुर्क सरदार गजनी साम्राज्य की स्थापना 932 ई . में  की , जिसकी राजधानी गजनी थी ।

# अलप्तगीन की मृत्यु के पश्चात् कुछ समय तक गजनी में पिरीतिगीन ने शासक किया ।

# पिरीतिगीन का शासनकाल ( 972 - 977 ई . ) में सर्वप्रथम भारत पर आक्रमण किया गया ।

# प्रथम तुर्क आक्रमण के समय पंजाब में शाही वंश का शासक जयपाल का शासन था ।

# अलप्तगीन का गुलाम तथा दामाद सुबुक्तगीन था ।

#  सुबुक्तगीन  977 ई . में गज़नी की गद्दी पर बैठा ।

सुबुक्तगीन का उत्तराधिकारी महमूद गजनवी हुआ ।  जिसका जन्म 1 नवम्बर , 971 ई . में हुआ था ।

# अपने पिता सुबुक्तगीन के काल में महमूद गज़नी खुरासान का शासक था ।

# महमूद गजनवी को राजगद्दी के लिए अपने भाई इस्माइल से संघर्ष करना पड़ा ।
# महमूद गज़नी 27 वर्ष की अवस्था में 998 ई . में गद्दी पर बैठा ।

# महमूद गजनवी की उपाधि यमीन - उद - दौला तथा यमीन - उल - मिल्लाह थी ।

# महमूद गजनवी ने बगदाद के खलीफा कादिर से सुल्तान की उपाधि धारण की ।

# महमूद गजनवी ने 1001 ई . से 1027 ई . तक भारत पर 17 बार आक्रमण किया । उसके इन । आक्रमणों का उल्लेख विद्वान हेनरी इलिएट ने किया है ।
# महमूद गजनवी के भारतीय आक्रमण का वास्तविक उद्देश्य धन को लूटना और प्राप्त करना था ।

# महमूद गज़नी ने भारत पर प्रथम आक्रमण 1000 ई . में किया तथा पेशावर के कुछ भागों पर अधिकार करके वह अपने देश लौट गया ।

# 1001 ई .मैं दूसर आक्रमण में गजनवी ने पेशावर के निकट हिन्दूशाही राजा जयपाल को पराजित किया ।

# जयपाल के बाद आनन्दपाल गद्दी पर बैठा ।

# महमूद गजनवी ने मुल्तान को 1006 ई . में विजित किया ।

# मोहम्मद गजनवी को विद्याधर चंदेल से 1008 ई .  में संधि करनी पड़ी ।

# महमूद गजनवी ने कन्नौज पर 1018 ई . में आधिपत्य जमाया ।

# महमूद गजनवी ने सोमनाथ मंदिर पर 1025 ई . में आक्रमण किया ।

# सोमनाथ मंदिर आक्रमण के समय महमूद गजनवी ने लगभग 50,000 हिन्दुओं का कत्ल किया था ।

# सोमनाथ मंदिर को लूट कर ले जाते समय जाटों ने आक्रमण किया और कुछ संपत्ति को लूट से बचा लिया । इस मंदिर की लूट में उसे करीब 20 लाख दिनार की संपत्ति हाथ लगी
# महमूद गजनवी ने सोमनाथ की मूर्ति के टुकड़ों को मक्का , मदीना और गजनी के मस्जिद की सीढ़ियों में लगवाया ।

# महमूद गजनवी अंतिम आक्रमण 1027 ई . में जाटों के विरुद्ध हुआ था ।

# महमूद गजनवी की मृत्यु 1030 ई . में हो गयी ।

# महमूद गजनवी के दरबार में की  वैहाकी , अलबरूनी ,  फिरदौसी  एवं उत्वी आदि विद्वान थे।

# अलबरूनी ने ' किताब - उल - हिन्द ' या तहकीक - ए - हिन्द की रचना करी।

# किताब - उल - यामिनी की रचना उत्वी के द्वारा की गई ।

#' शाहनामा ' की रचना फिरदौसी ने की ।

 # महमूद गजनवी ने गजनी में विश्वविद्यालय स्थापित किया ।

# महमूद गजनवी के दो पुत्र ( मसूद और मुहम्मद ) थे ।

# महमूद गजनवी की सेना मे संवेदराय एवं तिलक जैसे हिंदू सेना के उच्च पदों पर थे ।

# महमूद गजनवी ने खुद को इस्लाम का यश बढ़ाने वाला ' मूर्तिभंजक  ' अर्थात् ' बुत शिकन  ' के तौर पर पेश किया ।





              ******************************************



Mahmud Ghazni


# A Ottoman chieftain named Alaptagin established the Ghazni empire in 932 AD.  I, whose capital was Ghazni.


 # After the death of Alaptagin, Piritigin ruled in Ghazni for some time.


 # Piritigin's reign (972 - 977 AD) first invaded India.


 # Punjab was ruled by the ruler of the royal dynasty at the time of the first Ottoman invasion.


 # Alaptagin's slave and son-in-law was Subuktagin.


 # Subuktagin 977 AD  I sat on the throne of Ghazni.


 # Subuktagin was succeeded by Mahmud Ghaznavi.  Born on 1 November 971 AD  Happened in .


 # Mahmud Ghazni was the ruler of Khorasan during the period of his father Subuktagin.


 # Mahmud Ghaznavi had to fight with his brother Ismail for the throne.
 # Mahmud Ghazni at the age of 27, 998 AD  I sat on the throne.


 # Mahmud Ghaznavi's title was Yameen-ud-Daula and Yameen-ul-Millah.


 # Mahmud Ghaznavi assumed the title of Sultan from the Khalifa Qadir of Baghdad.


 # Mahmud Ghaznavi in ​​1001 AD  From 1027 A.D.  Till 17 times invaded India.  Of these.  The invasions have been mentioned by the scholar Henry Elliott.
             
# The real objective of Mahmud Ghaznavi's Indian invasion was to loot and obtain money.


 # Mahmud Ghazni's first invasion of India by 1000 AD  And he returned to his country after taking possession of some parts of Peshawar.


 # 1001 AD. In the second attack Ghaznavi defeated the Hindu king Jaipal near Peshawar.


 # After Jaipal Anandpal sat on the throne.


 # Mahmud Ghaznavi gave Multan to 1006 AD  Won in


 # Mohammad Ghaznavi to Vidyadhar Chandel 1008 AD  I had to make a treaty.


 # Mahmud Ghaznavi on Kannauj in 1018 A.D.  Dominated


 # Mahmud Ghaznavi on Somnath temple in 1025 AD  Invaded in


 # 50,000 Hindus were killed by Mahmud Ghaznavi during the Somnath temple invasion.


 # While robbing the Somnath temple, the Jats attacked and saved some property from plunder.  In the loot of this temple, he got the property of about 20 lakh dinars.
# Mahmud Ghaznavi installed pieces of Somnath's idol in the stairs of the mosque of Mecca, Medina and Ghazni.


 # Mahmud Ghaznavi last invasion 1027 AD  I was against Jats.


 # Mahmud Ghaznavi died in 1030 AD  I am done


 # In the court of Mahmud Ghaznavi, there were scholars like Vaihaki, Alberuni, Firdausi and Utvi.


 # Alberuni wrote 'Kitab-ul-Hind' or Tehkiq-e-Hind.


 # Kitab - ul - Yamini was composed by Utvi.


 # 'Shahnama' was composed by Firdausi.


 # Mahmud Ghaznavi established university in Ghazni.


 # Mahmud Ghaznavi had two sons (Masood and Muhammad).


 # Mahmud was in the high ranks of Hindu army like Gajanvi's army, Sanyarai and Tilak.


 #Mahmud Ghaznavi introduced himself as an 'idolater', ie 'fetish wrinkle', who is making the fame of Islam.




Wednesday, May 13, 2020

भारत पर अरबों का आक्रमण ( मोहम्मद बिन कासिम )

 भारत पर अरबों का आक्रमण

 मोहम्मद बिन कासिम

( जन्म: 31 दिसंबर 695 ईस्वी,- मृत्यु: 18 जुलाई 715 ईस्वी, )


# अरबों के भारत आक्रमण के विषय में पर्याप्त सूचना 9वीं शताब्दी के बिलादूरी कृत किताब फुतूल - अल - बलदान में मिलती है ।

# सर्वप्रथम अरबों ने 636 ई . में बम्बई के निकट थाना को जीतने के लिए खलीफा उमर के समय में असफल आक्रमण किया ।

# 636 ई . के पश्चात् भड़ौंच , सिन्ध की  देवल खाड़ी तथा मकरान पर आक्रमण होते रहे ।

# 664 ई . में अल - मुहल्लव का असफल आक्रमण ।

# इसके बाद अब्दुल्ला का असफल आक्रमण ।

# आठवीं शताब्दी के प्रथम दशक में इन - अल - अरीहल विहट्री ने मकरान पर आक्रमण कर अस्थायी कब्जा कर लिया , इसके बाद सिन्ध की विजय का द्वार खुल गया ।

# मोहम्मद बिन कासिम का जन्म 31 दिसंबर 695 ई . को अरब में हुआ ।

# अरब आक्रमणकारी ' बोलन दरे ' के रास्ते भारत आये ।

# हिंद ( भारत ) की जनता के संदर्भ में ' हिन्दू ' शब्द का प्रथम बार प्रयोग किया अरबों ने किया था ।

मुहम्मद बिन कासिम के नेतृत्व में अरबों ने भारत पर पहला सफल आक्रमण किया ।

# मोहम्मद बिन कासिम को अमीर की उपाधि दी गई ।

# मुहम्मद बिन कासिम को सिन्ध अभियान में बौद्ध भिक्षुओं ने सहायता दी ।

# अरबों ने सिन्ध पर 712 ई . में विजय पायी थी ।

# अरब आक्रमण के समय सिन्ध पर राजा दाहिर का शासन था ।
              
# दाहिर के पिता का नाम चच था ।

# भारत पर अरबवासियों के आक्रमण का मुख्य उद्देश्य धन - दौलत लूटना तथा इस्लाम धर्म का प्रचार - प्रसार करना था ।

पंचतंत्र का अरबी अनुवाद कलिलावादिम्ना नाम से हुआ ।

# अरबों ने दिरहम नामक सिक्के को सिंध में चलाया ।

मुहम्मद बिन कासिम को 715 ई . में भारत से वापस  लौट  गया ।

# मोहम्मद बिन कासिम की मृत्यु 18 जुलाई 715 ई . को हुई ।

# मुहम्मद बिन कासिम ने जुनैद को सिंध का राज्यपाल नियुक्त किया ।

# जुनैद को प्रतिहार शासक नागभट्ट ने पराजित किया ।

# भारत पर अरब आक्रमण से भविष्य में भारत पर आक्रमण करने वालों का मार्ग प्रशस्त हुआ ।

# अरबों ने सिंध में ऊँट पालन और खजूर की खेती का प्रचलन किया ।




Arab invasion of India

 Mohammad bin qasim

(Birth: 31 December 695 AD, - Death: 18 July 715 AD,)



 # Sufficient information about the Arab invasion of India is found in the book Futul-al-Baladan, dated 9th century.


 # First the Arabs started in 636 AD.  In Khalifa Umar's time unsuccessfully attacked to win the police station near Bombay.


 # 636 AD  After this, there were attacks on Bharaunch, Deval Bay of Sindh and Makran.


 # 664 AD  Unsuccessful invasion of al-Muhalla in.


 # Followed by Abdullah's failed invasion.


 # In the first decade of the eighth century, In-al-Arihal Vihtri invaded Makran and took temporary possession, after which the door of the conquest of Sindh was opened.


 # Mohammad bin Qasim was born on 31 December 695 AD.  Occurred in Arabia.


 # Arab invaders came to India via 'Bolan Darre'.


 # Arabs used the word 'Hindu' for the first time in reference to the people of Hind (India).


 # The first successful invasion of India by the Arabs led by Muhammad bin Qasim.


 # Mohammed bin Qasim was given the title of Amir.


 # Muhammad bin Qasim was assisted by the Buddhist monks in the Sindh campaign.


 # Arabs on Sindh in 712 AD  I was victorious in


 # Sindh was ruled by King Dahir at the time of the Arab invasion.



 # Dahir's father's name was Chach.


 # The main objective of the Arab invasion of India was to loot the wealth and spread the religion of Islam.


 # Panchatantra was Arabic translated as Kalilavadimna.


 # Arabs carried a coin named Dirham to Sindh.


 # 715 AD to Muhammad bin Qasim  I returned from India.


 # Mohammed bin Qasim died 18 July 715 AD  Occurred on


 # Muhammad bin Qasim appointed Junaid as the Governor of Sindh.


 # Junaid was defeated by Pratihara ruler Nagabhatta.


 # The Arab invasion of India paved the way for future invaders.


 # Arabs practiced camel farming and date palm farming in Sindh.